इस पोस्ट में MS Word यानि Microsoft Word के बारे में कुछ उपयोगी तथ्य बताए गए हैं। यदि आप कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह तथ्य अवश्य की आपके ज्ञानवर्धन में सहायक होंगे।
Microsoft Word, Microsoft Office Suite का एक प्रोग्राम है। चलिए जानते हैं, MS WORD के कुछ उपयोगी तथ्य।
- MS WORD का पूरा नाम है — Microsoft Word
- MS Word का प्रयोग Word Processing में किया जाता है इसलिए इसे कभी—कभी Word Processor भी कहा जाता है।
- MS Word का प्रयोग सामान्यत: कार्यालयीन कार्य, दस्तावेज प्रसंस्करण, पत्र लेखन एवं ब्लॉग पोस्ट बनाने में किया जाता है।
- Microsoft Word का फाइल प्रारूप सामान्यत: .Doc होता है परंतु Microsoft Word 2007 एवं नवीनतम् संस्करण में यह .Docx के रूप में प्राथमिक तौर पर प्रयुक्त होता है।
- MS Word में .Doc, .Docx फाइल एक्टेंशन के अतिरिक्त RTF, TXT फाइल भी देखी और बनाई जा सकती हैं।
- MS Word 2003 तक मीनू बार का प्रयोग किया गया, उसके बाद मीनू बार को रिबन बार से प्रतिस्थापित किया गया है।
- रिबन बार, एक स्टेण्डर्ड टूलबार की तरह कार्य करता है, जिसमें कमाण्ड्स को एक आइकन के रूप में दर्शाया जाता है।
- जब आप माउस का कर्सर किसी टूल या कमाण्ड पर ले जाते हैं और क्लिक किए बिना ही कुछ देर तक ठहरते हैं तो आपको उस टूल के बारे में एक छोटे से बॉक्स के जरिए जानकारी दी जाती है। इस छोटे से बॉक्स द्वारा दी जाने वाली जानकारी को टूल टिप कहा जाता है।
- MS Word में प्राथमिक तौर पर अंग्रेजी भाषा का प्रयोग होता है और Paper Size के रूप में Letter, Font Size के रूप में 11pt फॉन्ट साइज, Font के रूप में Calibri फॉन्ट का प्रयोग किया जाता है।
- MS Word में दस्तावेज प्रसंस्करण के लिए हर प्रकार की कमाण्ड्स उपलब्ध रहती हैं जैसे— फॉर्मेटिंग, पेज सेटअप, स्पेलिंग ग्रामर, सेव, प्रिंट इत्यादि।
- जब कमाण्ड्स के द्वारा टाइप किए गए TEXT को अपने अनुसार सजाया जाता है तो उसे TEXT फॉर्मेटिंग कहा जाता है।
- यदि टाइप किए गए मैटर के अनुच्छेद यानि पैराग्राफ को अपने अनुसार सेट किया जाए तो इसे पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कहा जाता है।
- पेज पर दाहिने, बॉंये, अप—डाउन अर्थात् चारों और टाइपिंग क्षेत्र की परिसीमा निर्धारित करने का कार्य रूलर द्वारा किया जाता है।

0 Response to "Facts About Microsoft Word"
Post a Comment