Welcome to Kumar247

यह मेरा व्यक्तिगत ब्लॉग है। इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने अपने अनुभव एवं उपयोगी जानकारी को हिन्दी भाषा के माध्यम से संक्षेप में किन्तु सार्थक अर्थ के साथ जन—जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मेरा उद्देश्य केवल और केवल हर प्रश्न का जवाब आसान रूप में और हिन्दी में देने का छोटा सा प्रयास करना है। मेरा ऐसा कतई आशय नहीं है कि मैं किसी PRODUCT, WEBSITE, COMPANY का विज्ञापन करूं या किसी ​की बुराई करूं, मैंने तो सिर्फ वास्तविक बिन्दुओं को इस ब्लॉग के माध्यम से आपके समक्ष प्रस्तुत करने का एक छोटा सा प्रयास किया है।

मेरा ऐसा मानना है कि हम जो सीखते हैं अगर हम उसे दूसरों के साथ शेयर करते जाएं तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा कि आपकी तरह किसी और मित्र को उस जानकारी के लिए अनावश्यक संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। इसलिए मैं जो कुछ सीखता हूं, वह जानकारी यहां पर शेयर कर देता हूं।

इस ब्लॉग के माध्यम से प्रत्येक तकनीकी प्रश्न के बारे में संक्षिप्त रूप में किंतु आवश्यक जानकारी देने का प्रयास है इसके लिए ब्लॉग पर प्रत्येक प्रश्न को पोस्ट के अतिरिक्त वीडियो के रूप में भी यहां पर शेयर किया गया है। इस ब्लॉग पर विशेष रूप से कंप्यूटर एवं एंड्रायड के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर, इंटरनेट के विभिन्न उपयोगी वेबसाइट, सोशल मीडियो से जुड़ी जानकारी एवं तकनीकी सहायता, दैनिक जीवन के उपयोगी तकनीकी प्रश्न जैसे खाता बनाना, टिकेट बुक करना, पैसे ट्रांसफर करना, आॅनलाइन काम करके पैसे कमाना आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गई है।

आशा है कि आपको यह छोटा सा पोर्टल पसंद आएगा।

-Admin
sponsored