एंड्रायड मोबाइल में कृतिदेव फॉन्ट की फाइल्स को देखने, बनाने और एडिट करने का सबसे आसान तरीका जानिए .....
दोस्तों, आज कल एंड्रायड मोबाइल ने हर जगह धूम मचा रखी है। हमारे ज्यादातर काम एंड्रायड से ही संपादित हो रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आपके एंड्रायड वर्क की लिस्ट में एक और काम जुड़ जाएगा।
अगर आप किसी भी ऐसी फाइल जो कृतिदेव फॉन्ट में टाइप है या देवलिस फॉन्ट में टाइप है, उस फाइल को अपने मोबाइल में देखना चाह रहे हैं या एडिट करना चाह रहे हैं तो यह बिल्कुल आसान है। अमूमन ऐसा होता ही है कि हमारे आॅफिशियल काम में या निजी काम में कभी न कभी हमें अपने मोबाइल में कृतिदेव फॉन्ट की फाइल को देखना ही पड़ जाता है। अगर आप भी जरा से प्रोफेशनल हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है।
क्या है कृतिदेव और देवलिस फॉन्ट ??
हिन्दी टाइपिंग के लिए सामान्यत: कृतिदेव अथवा देवलिस फॉन्ट का ही प्रयोग किया जाता है। हालांकि यह वास्तविक हिन्दी फॉन्ट नहीं होते पर इनको स्लेक्ट करने हम हिन्दी टाइपिंग संबंधित कार्य संपादित कर लेते हैं। परंतु जब हमारे पीसी, मोबाइल टेबलेट इत्यादि में कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट नहीं होते हैं तो इनमें टाइप हुआ मैटर हमें अजीब सा दिखने लगता है।
कृतिदेव फॉन्ट कैसे इंस्टॉल करें ??
अगर आप कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट की फाइल्स को अपने मोबाइल या टेबलेट में देखना चाहते हैं तो आपको अपने डिवाइस में कृतिदेव एवं देवलिस जैसे फॉन्ट को इंस्टॉल करना ही होगा। इन फॉन्ट्स के अलावा आप अन्य पसंदीदा फॉन्ट्स को भी अपने मोबाइल, टैबलेट जैसी एंड्रायड डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। अपने मोबाइल, टैबलेट इत्यादि में कृतिदेव, देवलिस अथवा अन्य कोई पंसदीदा फॉन्ट इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।
क्या क्या Software चाहिए ??
सबसे पहली बात तो यह है कि कृतिदेव फॉन्ट की फाइल्स को देखने के लिए हमारे पास क्या—क्या सॉफ्टवेयर होने चाहिए। कृतिदेव फॉन्ट की डॉक्यूमेंट फाइल को देखने के लिए आपके मोबाइल में WPS Office Suite इंस्टॉल होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल या टैबलेट में WPS Office Suite नहीं है तो आप इंटरनेट से से प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान देने की बात यह है कि WPS Office Suite अगर आप प्ले स्टोर से निकालते हैं तो आपको इसका नवीनतम् संस्करण प्राप्त होता है। वर्तमान में WPS Office Suite के Latest Version में कृतिदेव फॉन्ट की तकनीकी समस्या है जिससे यह फॉन्ट इंस्टॉल होने पर भी हिन्दी फाइल्स को Show नहीं करता है।
इसके बाद जरूरत होती है उन कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट की जिनमें आपकी फाइल्स टाइप की गई हैं। आप चाहें तो उन फॉन्ट्स को अपने पीसी से कॉपी कर सकते हैं या फिर इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान देने की बात यह है कि अगर आप कृतिदेव, देवलिस या अन्य कोई फॉन्ट इंटरनेट से निकालते हैं तो आपको यह ZIP, RAR फॉर्मेट में मिलते हैं। अत: इन्हें Extract करना जरूरी होता है ताकि .ttf फाइल्स प्राप्त हो सकें। संक्षेप में बात यह है कि आपको अपने कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट के .ttf फाइल्स की जरूरत होगी।
Krutidev Fonts कैसे इंस्टॉल करें ??
अगर आपने अपने मोबाइल में WPS Office Suite इंस्टॉल कर लिया है और आपके पास कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट की .ttf फाइल्स भी हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर इन्हें अपने मोबाइल, टैबलेट में पेस्ट कर सकते हैं।
01— सबसे पहले WPS Office Suite में जाएं और कोई एक फाइल बनाकर सेव कर दें। जरूरी नहीं कि आप लम्बी चौड़ी कहानी लिखकर ही फाइल बनाएं। बस कुछ भी दो चार वर्ण लिखकर फाइल बनाएं और सेव कर दें।
02— अब फाइल मैनेजर में जाएं और Fonts फोल्डर खोजें। सामान्यत: यह फाइल मैनेजर में हमें मिल ही जाता है। अगर स्वत: ही Fonts फोल्डर नहीं बना है तो आप Fonts नाम का एक फोल्डर बना दें।
03— इसी Fonts फोल्डर में आप अपने पसंदीदा कृतिदेव, देवलिस फॉन्ट पेस्ट कर दें।
04— अब पुन: WPS Office Suite को खोलें। अब आप उन फाइल्स को देख सकेंगे जो कृतिदेव, देवलिस फॉन्ट में टाइप हैं। आप इन्हें एडिट भी कर सकते हैं या नई फाइल्स भी बना सकते हैं।
तकनीकी सहायता —
हालांकि इस पोस्ट में सामान्य भाषा में संपूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है तथापि अगर आपको यह प्रक्रिया समझ नहीं आई है अथवा अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या आपको फॉन्ट इंस्टॉल करने में आ रही है तो आप वीडियो को देख सकते हैं इससे आपको समुचित मदद मिलेगी।
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आएगा।
अगर आप किसी भी ऐसी फाइल जो कृतिदेव फॉन्ट में टाइप है या देवलिस फॉन्ट में टाइप है, उस फाइल को अपने मोबाइल में देखना चाह रहे हैं या एडिट करना चाह रहे हैं तो यह बिल्कुल आसान है। अमूमन ऐसा होता ही है कि हमारे आॅफिशियल काम में या निजी काम में कभी न कभी हमें अपने मोबाइल में कृतिदेव फॉन्ट की फाइल को देखना ही पड़ जाता है। अगर आप भी जरा से प्रोफेशनल हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है।
क्या है कृतिदेव और देवलिस फॉन्ट ??
हिन्दी टाइपिंग के लिए सामान्यत: कृतिदेव अथवा देवलिस फॉन्ट का ही प्रयोग किया जाता है। हालांकि यह वास्तविक हिन्दी फॉन्ट नहीं होते पर इनको स्लेक्ट करने हम हिन्दी टाइपिंग संबंधित कार्य संपादित कर लेते हैं। परंतु जब हमारे पीसी, मोबाइल टेबलेट इत्यादि में कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट नहीं होते हैं तो इनमें टाइप हुआ मैटर हमें अजीब सा दिखने लगता है।
कृतिदेव फॉन्ट कैसे इंस्टॉल करें ??
अगर आप कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट की फाइल्स को अपने मोबाइल या टेबलेट में देखना चाहते हैं तो आपको अपने डिवाइस में कृतिदेव एवं देवलिस जैसे फॉन्ट को इंस्टॉल करना ही होगा। इन फॉन्ट्स के अलावा आप अन्य पसंदीदा फॉन्ट्स को भी अपने मोबाइल, टैबलेट जैसी एंड्रायड डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। अपने मोबाइल, टैबलेट इत्यादि में कृतिदेव, देवलिस अथवा अन्य कोई पंसदीदा फॉन्ट इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।
क्या क्या Software चाहिए ??
सबसे पहली बात तो यह है कि कृतिदेव फॉन्ट की फाइल्स को देखने के लिए हमारे पास क्या—क्या सॉफ्टवेयर होने चाहिए। कृतिदेव फॉन्ट की डॉक्यूमेंट फाइल को देखने के लिए आपके मोबाइल में WPS Office Suite इंस्टॉल होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल या टैबलेट में WPS Office Suite नहीं है तो आप इंटरनेट से से प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान देने की बात यह है कि WPS Office Suite अगर आप प्ले स्टोर से निकालते हैं तो आपको इसका नवीनतम् संस्करण प्राप्त होता है। वर्तमान में WPS Office Suite के Latest Version में कृतिदेव फॉन्ट की तकनीकी समस्या है जिससे यह फॉन्ट इंस्टॉल होने पर भी हिन्दी फाइल्स को Show नहीं करता है।
इसके बाद जरूरत होती है उन कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट की जिनमें आपकी फाइल्स टाइप की गई हैं। आप चाहें तो उन फॉन्ट्स को अपने पीसी से कॉपी कर सकते हैं या फिर इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान देने की बात यह है कि अगर आप कृतिदेव, देवलिस या अन्य कोई फॉन्ट इंटरनेट से निकालते हैं तो आपको यह ZIP, RAR फॉर्मेट में मिलते हैं। अत: इन्हें Extract करना जरूरी होता है ताकि .ttf फाइल्स प्राप्त हो सकें। संक्षेप में बात यह है कि आपको अपने कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट के .ttf फाइल्स की जरूरत होगी।
Krutidev Fonts कैसे इंस्टॉल करें ??
अगर आपने अपने मोबाइल में WPS Office Suite इंस्टॉल कर लिया है और आपके पास कृतिदेव या देवलिस फॉन्ट की .ttf फाइल्स भी हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर इन्हें अपने मोबाइल, टैबलेट में पेस्ट कर सकते हैं।
01— सबसे पहले WPS Office Suite में जाएं और कोई एक फाइल बनाकर सेव कर दें। जरूरी नहीं कि आप लम्बी चौड़ी कहानी लिखकर ही फाइल बनाएं। बस कुछ भी दो चार वर्ण लिखकर फाइल बनाएं और सेव कर दें।
02— अब फाइल मैनेजर में जाएं और Fonts फोल्डर खोजें। सामान्यत: यह फाइल मैनेजर में हमें मिल ही जाता है। अगर स्वत: ही Fonts फोल्डर नहीं बना है तो आप Fonts नाम का एक फोल्डर बना दें।
03— इसी Fonts फोल्डर में आप अपने पसंदीदा कृतिदेव, देवलिस फॉन्ट पेस्ट कर दें।
04— अब पुन: WPS Office Suite को खोलें। अब आप उन फाइल्स को देख सकेंगे जो कृतिदेव, देवलिस फॉन्ट में टाइप हैं। आप इन्हें एडिट भी कर सकते हैं या नई फाइल्स भी बना सकते हैं।
तकनीकी सहायता —
हालांकि इस पोस्ट में सामान्य भाषा में संपूर्ण प्रक्रिया को बताया गया है तथापि अगर आपको यह प्रक्रिया समझ नहीं आई है अथवा अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या आपको फॉन्ट इंस्टॉल करने में आ रही है तो आप वीडियो को देख सकते हैं इससे आपको समुचित मदद मिलेगी।
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आएगा।

Thanks for the such a nice article keep sharing
ReplyDeletekruti dev converter