Free Hot link & Free Cloud Storage for Digital Content

अपने Docs, PDF, MP3 और अन्य Files को अपलोड करें और उनके लिए Hotlinks (Direct Links) पाएं, फ्री में ....


दोस्तों, अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं या कोई वेबसाइट चलाते हैं और उस पर डिजिटल कंटेंट्स जैसे पीडीएफ, डॉक्यूमेंट्स इत्यादि को शेयर करते हैं तो इन फाइल्स को अपलोड करने के लिए आप जरूर किसी Storage Website जैसे — Google Drive, Mediafire, Dropbox, Box आदि का प्रयोग करते होंगे।

हालांकि उपरोक्त Storage Website हमें कुछ सीमा तक फ्री फाइल अपलोड एवं शेयर करने की सुविधा प्रदान करते हैं पर जब हम इन फाइल्स को शेयर करते हैं तो इनकी जो लिंक होती है वह Hotlink (Direct Link) नहीं होती परिणामत: जब कोई यूजर हमारी लिंक पर विजिट करता है तो उसे फाइल डाउनलोड करने के लिए Storage Website के मूल पेज पर जाना पड़ता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके फाइल्स को बिना किसी इंतजार के अथवा बिना Storage Website के मूल पेज पर जाए, आसानी से डाउनलोड किया जा सके, तो इसके लिए आपको Free Hotlink & Free Storage प्रदान करने वाली इस वेबसाइट का प्रयोग करके देखना चाहिए।

क्या है Hotlink (Direct Link) ??
फाइल्स की वह लिंक जिन पर क्लिक कर यूजर्स आपकी फाइल्स को एक क्लिक में सीधे ही डाउनलोड कर सकें, तो वह Hotlink (Direct Link) कहलाती हैं। इसमें यूजर्स को फाइल्स डाउनलोड करने के लिए आपके वेबसाइट को छोड़कर Storage Website के पेज पर नहीं जाना पड़ता है और एक क्लिक में ही फाइल्स जल्दी से डाउनलोड होने लगती है।

कैसे बनाएं Hotlink (Direct Link) ??
अगर आप Storage Website जैसे — Mediafire, Dropbox, Box आदि पर अपनी फाइल्स शेयर करते हैं तो Hotlink (Direct Link) प्राप्त करने के लिए आपको इनके प्रीमियम सेवाओं को चुनना होगा। यह सब वेबसाइट फ्री में Hotlink (Direct Link) की सुविधा नहीं देते हैं। लेकिन मैं आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताउंगा जो आपको इन्हीं वेबसाइट की तरह फाइल्स अपलोड करने की सुविधा देती है साथ ही साथ आपकी अपलोड फाइल्स को शेयर करने के लिए Hotlink (Direct Link) भी प्रदान करती है, वह भी पूर्णत: फ्री।

यह पोस्ट किसी भी प्रकार से Google Drive, Box, DropBox, Mediafire या अन्य किसी Storage Website का विरोध नहीं करती है बल्कि इस पोस्ट के माध्यम से OpenDrive वेबसाइट द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई है। यूजर्स अपनी पंसदीदा Storage Website का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।

उस वेबसाइट का नाम है — OpenDrive. यह वेबसाइट बाकी वेबसाइट की तरह ही काम करती है। इस पर भी आपको 2 जीबी तक फ्री स्टोरेज मिलता है ​किंतु सोशल शेयरिंग के माध्यम से आप इसका स्टोरेज 3 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस पर रजिस्ट्रेशन भी बहुत आसान होता है। इतना ही नहीं इसका प्ले स्टोर में एक एप्लीकेशन भी है जिसके माध्यम से आप इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

OpenDrive पर अपलोड मीडिया फाइल्स के​ लिए HotLink (Direct Link) कैसे मिलेगी ??
जब आप OpenDrive पर रजिस्ट्रेशन करके उस पर फाइल्स अपलोड करेंगे तो आपको शेयर का विकल्प मिलेगा। शेयर का विकल्प इसमें बाकी वेबसाइट की तरह ही होता है। पहला सामान्य शेयर करना एवं दूसरा HotLink (Direct Link) शेयरिंग।

अगर आप सामान्य शेयरिंग विकल्प के माध्यम से फाइल्स की लिंक शेयर करते हैं तो वह HotLink (Direct Link) नहीं होती, फलत: आपकी फाइल्स डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को OpenDrive पर आना ही पड़ेगा। लेकिन यदि आप शेयरिंग के द्वितीय विकल्प का चयन करते हैं तो आप अपनी फाइल्स के लिए HotLink (Direct Link) प्राप्त कर सकते हैं।

तकनीकी सहायता — 
हालांकि हमने प्रयास किया है कि इस लेख के माध्यम से आपको संक्षेप में ही सही पर आवश्यक जानकारी दे सकें परंतु अगर आपको इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी का अभाव प्रतीत होता है तो आप वीडियो देख सकते हैं। वीडियो में आपको संपूर्ण जानकारी के साथ—साथ अन्य प्रकार की तकनीकी सहायता भी मिल जाएगी।

आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। 
advertisement

0 Response to "Free Hot link & Free Cloud Storage for Digital Content"

Post a Comment

sponsored