क्या आपको पता है कि बिना किसी सॉफ्टवेयर के मंगल फॉन्ट यानि हिन्दी यूनीकोड में टाइप कर सकते हैं, जानिए पूरी प्रक्रिया ...
दोस्तो, हिन्दी हमारी मातृभाषा है हम किसी विषय को हम जितना हिन्दी में व्यक्त कर सकते हैं, उतना किसी अन्य भाषा में हमारे लिए संभव नहीं हो पाता है। अगर आपका ब्लॉग है और आप अपने विचार, अभिव्यक्ति अथवा आलेख या अन्य कोई उपयोगी जानकारी उस पर शेयर करना चाहते हैं तो आपको हिन्दी यूनीकोड में टाइप करना होता है।
हिन्दी यूनीकोड में टाइपिंग के लिए कई कीबोर्ड लेआउट होते हैं जिनको विभिन्न यूजर्स द्वारा उपयोग किया जाता है। आप चाहें तो अपने पीसी में इन्हें एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन अगर आप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं या आपका कंप्यूटर नहीं है और आपको उसमें किसी प्रकार की छेड़खानी करने की अनुमति नहीं है तो भी आप अपने विचारों को हिन्दी में शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपको आॅनलाइन हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग करनी होगी। चलिए आपको बताते हैं आप कैसे इसका उपयोग करके अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं।
कौन कौन उपयोग कर सकता है ??
आगे बढ़ने से पहे आपको यह जान लेना चाहिए कि इस सुविधा का कौन कौन लाभ ले सकता है। इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं जिन्हें कृतिदेव टाइपिंग आती है। क्योंकि यह स्क्रिप्ट केवल कृतिदेव टाइपिंग को ही हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग में बदलती है।
कैसे उपयोग करें ??
इसका लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इस Link (http://krutidevunicode.com) पर जाना है। अगर आप URL से इस साइट पर जाने में सक्षम नहीं हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। यह लिंक आपको सीधे इसी साइट पर ले जाएगी। साइट पर जाने पर आपको एक आयताकार बॉक्स मिलेगी। अगर आप कृतिदेव यूजर हैं तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। आप आसानी से इस बॉक्स में कृतिदेव टाइपिंग कर सकेंगे।
कैसे काम करती है ??
एक एक स्क्रिप्ट है जो इंटरनेट कनेक्शन होने पर आपके टाइप किए गए मैटर को सीधे यूनीकोड अर्थात मंगल फॉन्ट में बदल देती है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपका नेट निरंतर चालू रहे, पर जब आप इस साइट पर जाएं, तो आपका इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है ताकि यह स्क्रिप्ट लोड हो सके।
विशेष सुझाव
आपको उस आयताकार बॉक्स में टाइपिंग करनी है, आपका मैटर कनवर्ट होकर यूनीकोड में बदल जाएगा जिसे आप कॉपी करके कहीं पर भी पेस्ट कर अपने आर्टिकल्स, स्टेटस इत्यादि शेयर कर सकते हैं। जिस बॉक्स में आप टाइपिंग करते हैं वह पूर्णत: व्याकरण आधारित होता है इसलिए आप विशेष वर्ण जो कृतिदेव में शॉर्टकट कीज से बनते हैं, उन्हें यहां पर मिश्रित करके बना सकते हैं जैसे — क+ष से क्ष, ह+हलंत+म से ह्म आदि, इसी तरह से मिश्रित होकर बनने वाले वर्ण की सूची के लिए इस लिंक को आप देख सकते हैं। अगर आप टाइपिंग के बीच में कोई अंग्रेजी वर्ण (X, Y, X, $, +, =, % ) आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स या URL के स्थान पर उसे अंग्रेजी में टाइप कर कॉपी कर आयताकार बॉक्स में पेस्ट कर लें।
तो यह थी हिन्दी यूनीकोड को आॅनलाइन उपयोग करने की जानकारी। इसके लिए आपको किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है और न ही आपको किसी कंप्यूटर में छेड़खानी करनी है। आपको बस ब्राउजर खोलना है और http://krutidevunicode.com पर जाना है। है न आसान !
हिन्दी यूनीकोड में टाइपिंग के लिए कई कीबोर्ड लेआउट होते हैं जिनको विभिन्न यूजर्स द्वारा उपयोग किया जाता है। आप चाहें तो अपने पीसी में इन्हें एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन अगर आप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं या आपका कंप्यूटर नहीं है और आपको उसमें किसी प्रकार की छेड़खानी करने की अनुमति नहीं है तो भी आप अपने विचारों को हिन्दी में शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपको आॅनलाइन हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग करनी होगी। चलिए आपको बताते हैं आप कैसे इसका उपयोग करके अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं।
कौन कौन उपयोग कर सकता है ??
आगे बढ़ने से पहे आपको यह जान लेना चाहिए कि इस सुविधा का कौन कौन लाभ ले सकता है। इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग ले सकते हैं जिन्हें कृतिदेव टाइपिंग आती है। क्योंकि यह स्क्रिप्ट केवल कृतिदेव टाइपिंग को ही हिन्दी यूनीकोड टाइपिंग में बदलती है।
कैसे उपयोग करें ??
इसका लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इस Link (http://krutidevunicode.com) पर जाना है। अगर आप URL से इस साइट पर जाने में सक्षम नहीं हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। यह लिंक आपको सीधे इसी साइट पर ले जाएगी। साइट पर जाने पर आपको एक आयताकार बॉक्स मिलेगी। अगर आप कृतिदेव यूजर हैं तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। आप आसानी से इस बॉक्स में कृतिदेव टाइपिंग कर सकेंगे।
कैसे काम करती है ??
एक एक स्क्रिप्ट है जो इंटरनेट कनेक्शन होने पर आपके टाइप किए गए मैटर को सीधे यूनीकोड अर्थात मंगल फॉन्ट में बदल देती है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपका नेट निरंतर चालू रहे, पर जब आप इस साइट पर जाएं, तो आपका इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है ताकि यह स्क्रिप्ट लोड हो सके।
विशेष सुझाव
आपको उस आयताकार बॉक्स में टाइपिंग करनी है, आपका मैटर कनवर्ट होकर यूनीकोड में बदल जाएगा जिसे आप कॉपी करके कहीं पर भी पेस्ट कर अपने आर्टिकल्स, स्टेटस इत्यादि शेयर कर सकते हैं। जिस बॉक्स में आप टाइपिंग करते हैं वह पूर्णत: व्याकरण आधारित होता है इसलिए आप विशेष वर्ण जो कृतिदेव में शॉर्टकट कीज से बनते हैं, उन्हें यहां पर मिश्रित करके बना सकते हैं जैसे — क+ष से क्ष, ह+हलंत+म से ह्म आदि, इसी तरह से मिश्रित होकर बनने वाले वर्ण की सूची के लिए इस लिंक को आप देख सकते हैं। अगर आप टाइपिंग के बीच में कोई अंग्रेजी वर्ण (X, Y, X, $, +, =, % ) आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स या URL के स्थान पर उसे अंग्रेजी में टाइप कर कॉपी कर आयताकार बॉक्स में पेस्ट कर लें।
तो यह थी हिन्दी यूनीकोड को आॅनलाइन उपयोग करने की जानकारी। इसके लिए आपको किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है और न ही आपको किसी कंप्यूटर में छेड़खानी करनी है। आपको बस ब्राउजर खोलना है और http://krutidevunicode.com पर जाना है। है न आसान !

0 Response to "How to Type Hindi Unicode Without any Software"
Post a Comment