How to Set Custom Template in Blog | Blogger Guide

अपने ब्लॉग को अपनी पसंद के हिसाब से स्टायलिश व्यू में डिजायन करें। अभी जानिए क्या है तरीका ....


दोस्तों, अगर आपने गूगल ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाया है तो उसमें आपने डिफॉल्ट थीम का चयन किया होगा। इसलिए हो सकता है कि आपको अपने ब्लॉग की स्टाइल या व्यू पसंद न आए। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, आप अपने ब्लॉग को अपनी पसंद के हिसाब से डिजायन कर सकते हैं। उसमें अपने पसंदीदा थीम को लगा सकते हैं। चलिए जान लेते हैं यह कैसे करेंगे ..

कैसे डिजायन करेंगे ??
ब्लॉग को अपने हिसाब से डिजायन करने के लिए आपके पास आवश्यक सामगी होनी चाहिए जैसे टेम्पलेट, मीडिया इत्यादि। इसके अलावा आपके मस्तिष्क में ब्लॉग का खाका भी होना जरूरी है कि आपको ब्लॉग किस तरह का बनाना है। कहां पर सर्च बॉक्स चाहिए, कहां पर पोस्ट और कहां पर कॉन्टेक्ट बटन इत्यादि। टेम्पलेट आप इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हैं। मैंने एक पोस्ट में कुछ उपयोगी ब्लॉगर टेम्पलेट के बारे में बताया है जिनको आप ट्राय कर सकते हैं। कुल मिलताकर बात यह है कि अगर आपके पास यह सामग्री होनी ही चाहिए।

कैसे करें ब्लॉगर टेम्पलेड अपलोड ?
अगर आपने अपने पसंद के ब्लॉग टेम्पलेट का चयन कर लिया है तो उसे डाउनलोड कर लें और एक्सट्राक्ट कर एक्स.एम.एल. फाइल प्राप्त कर लें। अब ब्लॉगर में जाकर थीम सेक्शन में जाएं एवं सबसे उपर दिख रहे 'बैकअप/रीस्टोर' विकल्प का चयन करें। क्लिक करने पर आपके सामने एक विन्डो दर्शित होगी जिसमें आपको 'चूज' बटन पर​ क्लिक कर उस एक्स.एम.एल. फाइल का चयन करें। और सेव पर क्लिक करें।

सेट—अप कैसे करें ?
ब्लॉगर में यह सुविधा सबसे अच्छी है कि आप अपने हिसाब से लेआउट सेट कर सकते हैं। इसलिए मैंने शुरूआत में ही कहा था कि आपको अपने ब्लॉग का खाका दिमाग में तैयार रखना है क्योंकि जब आप किसी टेम्पलेट को अपलोड करते हैं तो आपका ब्लॉग उस टेम्पलेट के हिसाब से सेट हो जाता है लेकिन आप इसे अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आपको पहले से ही यह तय कर लेना चाहिए कि आपको वीडियो का सेक्शन कहां रखना है, पॉप्यूलर पोस्ट कहां रखने हैं, सोशल मीडिया विजेट कहां रखना है इत्यादि।

आपको लेआउट में जाना है और अपने हिसाब से विजेट को सेट करने के लिए किसी भी विजेट को माउस की मदद से दबाकर अन्य स्थान पर ड्राप कर देना है यानि ड्रेग एण्ड ड्राप करके आप अपने ब्लॉग का लेआउट सेट कर सकते हैं।

एडवांस HTML एडिटिंग 
सामान्यत: ड्रेग एण्ड ड्राप से आपका काम हो जाएगा लेकिन अगर आप एडवांस यूजर हैं तो आप HTML में एडिटिंग करके अपने ब्लॉग को और भी बेहतर बना सकते हैं। लेकिन अगर आप एडवांस यूजर नहीं हैं तो ऐसी रिस्क कदापि न लें क्योंकि आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आपके ब्लॉग को किसी प्रकार की क्षति होगी क्योंकि टेम्पलेट कभी भी नया अपडेट करके आप अपने ब्लॉग को फिर से उसी रूप में ला सकते हैं जहां से आपने एडिटिंग की शुरूआत की थी।

खास ख्याल रखें 
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आप लीगल टेम्पलेट का ही प्रयोग कर रहे हों, अगर आप फ्री वर्जन वाले टेम्पलेट का अवैधानिक रूप से प्रीमियम वर्जन प्राप्त कर लेते हैं तो आपके ब्लॉग के साथ—साथ आपको भी समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आप सक्षम हैं तो प्रीमियम वर्जन खरीद कर टेम्पलेट उपयोग करें अन्यथा फ्री वर्जन से ही काम चलाएं।

तो यह थी सामान्य सी जानकारी, जो आपको ब्लॉग एडिटिंग में सहायता करेगी। लेकिन अगर आपको यह थ्योरी समझ नहीं आई है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं इसमें आपको पूरी प्रक्रिया विधिवत् समझाई गई है, ​इससे आपको सार्थक सहायता मिल जाएगी।
advertisement

0 Response to "How to Set Custom Template in Blog | Blogger Guide"

Post a Comment

sponsored