What is Google Blogger, How to Use | Blogger Guide

क्या आप Blogger के बारे में जानते हैं ? अगर नहीं, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़िए और पाइए बेसिक जानकारी  ..


मैंने अपनी एक पोस्ट में आपको बताया है कि अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको गूगल ब्लॉगर चुनना चाहिए। लेकिन उस पोस्ट में आपको गूगल के ब्लॉगर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली होगी क्योंकि उसमें मैंने को कम्पेयर किया था। इस पोस्ट में आपको ब्लॉगर के बारे में बेसिक लेकिन उपयोगी जानकारी बताने का प्रयास किया गया है। तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या है ब्लॉगर ??
ब्लॉगर गूगल का एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको फ्री ब्लॉगिंग की सेवा देता है। इसका कोई शुल्क आपको अदा नहीं करना है। अर्थात् जो भी फीचर्स इसमें हैं वह आपको नि:शुल्क प्राप्त हैं और आप कहीं भी, कभी भी उनका लाभ ले सकते हैं। चूंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है इ​सलिए इसे उपयोग करने के लिए आपके पास गूगल खाता अर्थात् जीमेल अकाउंट होना चाहिए।

कैसे उपयोग कर सकते हैं ??
अगर आपके पास जीमेल खाता है तो आप यहां जाकर साइन इन सकते हैं यदि आपके पास खाता नहीं है तो आप नया जीमेल खाता बना सकते हैं उसके बाद फिर गूगल ब्लॉगर की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

ब्लॉग कैसे बनाते हैं ??
जब आप ब्लॉगर पर साइन इन करेंगे तो आपको अपना प्रोफाइल चुनना होता है कि आप ब्लॉगर को कैसे उपयोग करेंगे। इसके लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं — ब्लॉगर प्रोफाइल और गूगल प्लस प्रोफाइल। ब्लॉग प्रोफाइल का नाम आप कभी भी बदल सकते हैं लेकिन गूगल का नाम प्लस का नाम बदलने के लिए आपको 90 दिन का इंतजार करना होता है। अगर आप अपने नाम को छिपाए रखकर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर प्रोफाइन चुन सकते हैं और अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी देकर ब्लॉगर प्रोफाइल बना सकते हैं।
प्रोफाइल चुनने के बाद आपको नया ब्लॉग बनाने का विकल्प मिलेगा जहां पर आप अपने ब्लॉग का नाम यानि ब्लॉग टाइटल देना होगा, अपने ब्लॉग के लिए सब डोमेन चुनें जैसे vichaark.blogspot.com, kumar247.blogspot.in आदि। इनमें kumar247, vichaark सब डोमेन हैं। अगर आपका चुना हुआ सब डोमेन उपलब्ध नहीं है तो आप अन्य कोई सब डोमेन चुन सकते हैं। इसके बाद कोई भी थीम चुनें और क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करें।

बस आपका ब्लॉग तैयार है। न्यू पोस्ट पर क्लिक कर आप आर्टिकल्स पोस्ट कर सकते हैं।


यह तो प्रक्रिया है ब्लॉग बनाने की। चूंकि आपने डिफॉल्ट थीम को चुना है इसलिए हो सकता है आपको ब्लॉग की स्टाइल पसंद न आएं। आप चाहें तो अपने ब्लॉग में नये थीम लगाकर उसे अपने तरीके से डिजायन कर सकते हैं।

ब्लॉग कैसे डिजायन करते हैं, कैसे उसमें अपनी पसंदीदा थीम अपलोड करते हैं इसके बारे में अगली पोस्ट में बताया गया है। आप चाहें तो उसे देख सकते हैं।
advertisement

0 Response to "What is Google Blogger, How to Use | Blogger Guide"

Post a Comment

sponsored