ब्लॉग में MainPage पर सभी पोस्ट को छिपाकर एक Statice पेज कैसे सेट करते हैं ?? जानिए सबसे आसान तरीका .....
अगर आप गूगल का ब्लॉगर उपयोग करते हैं तो आप यह जानते ही होंगे कि इसमें MainPage पर सभी पोस्ट दिखाई देते हैं। लेकिन आप चाहें तो इन पोस्ट को छिपाकर एक स्थायी पेज दिखा सकते हैं जो आपका मैसेज या Welcome पेज हो सकता है। इस पोस्ट में यही बताया गया है, जानिए कैसे सेट करते हैं एक स्टेटिक पेज ......
ब्लॉग पोस्ट और पेज में क्या अंतर है ?
ब्लॉग की पोस्ट जब मुख्यपृष्ठ पर दर्शित होती हैं, तो संक्षेप में दिखती हैं जब उन पर क्लिक करते हैं तो ही वह पूरे रूप में हमारे सामने खुल कर आती हैं जबकि पेज संपूर्ण रूप में ही दर्शित होता है। पेज की हाइट कितनी होगी, यह पेज पर टाइप किए गए मैटर पर निर्भर करता है।
मैन पेज पर कैसे सेट कर सकते हैं पेज ???
ब्लॉग में मैन पेज पर स्वत: ही पोस्ट दर्शित होती हैं। अगर आप अपने मैनपेज पर पोस्ट को नहीं दिखाना चाहते हैं और एक स्टेटिक पेज दिखाना चाहते हैं तो य बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।
1- सबसे पहले एक पेज बनाएं और उस पर अपना वर्णन या मीडिया जोड़ कर उसे पूर्ण रूप दें। पेज बनाते समय यह ध्यान रखें कि URL छोटा ही हो, जिसे आप याद रख सकें। URL छोटा हो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप पेज बनाएं और उस पर पेज का टाइटल डालकर सीधे ही पहले उसे पब्लिश कर दें। इससे उस पेज का URL वही टाइटल सेट हो जाता है। इसके बाद पुन: पेज को एडिट करके आप मीडिया, टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
2- पेज बनने के बाद सेटिंग पर जाएं और Search Preferences विकल्प का चयन करें। इसमें भी आपको Errors and Redirections सेक्शन में जाना है।
3- Errors and Redirections में आपको Custom Redirects के सामने दिख रहे एडिट बटन पर क्लिक करना है।
4- जैसे ही आप एडिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो विकल्प दर्शित होंगे। From के सामने आपको / लगाना है और To वाले बॉक्स में आपको /p/ABC.html लिखना है। इसमें आपको ABC की जगह अपने पेज का URL सेट करना है और सेव कर देना है।
5- बस आपके ब्लॉग के मैनपेज से पोस्ट छिप गए हैं और वह पेज आएगा जो आपने अभी—अभी सेट किया है, चाहें तो पेज को रीफ्रेश करके देख सकते हैं।
ब्लॉग पोस्ट और पेज में क्या अंतर है ?
ब्लॉग की पोस्ट जब मुख्यपृष्ठ पर दर्शित होती हैं, तो संक्षेप में दिखती हैं जब उन पर क्लिक करते हैं तो ही वह पूरे रूप में हमारे सामने खुल कर आती हैं जबकि पेज संपूर्ण रूप में ही दर्शित होता है। पेज की हाइट कितनी होगी, यह पेज पर टाइप किए गए मैटर पर निर्भर करता है।
मैन पेज पर कैसे सेट कर सकते हैं पेज ???
ब्लॉग में मैन पेज पर स्वत: ही पोस्ट दर्शित होती हैं। अगर आप अपने मैनपेज पर पोस्ट को नहीं दिखाना चाहते हैं और एक स्टेटिक पेज दिखाना चाहते हैं तो य बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।
1- सबसे पहले एक पेज बनाएं और उस पर अपना वर्णन या मीडिया जोड़ कर उसे पूर्ण रूप दें। पेज बनाते समय यह ध्यान रखें कि URL छोटा ही हो, जिसे आप याद रख सकें। URL छोटा हो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप पेज बनाएं और उस पर पेज का टाइटल डालकर सीधे ही पहले उसे पब्लिश कर दें। इससे उस पेज का URL वही टाइटल सेट हो जाता है। इसके बाद पुन: पेज को एडिट करके आप मीडिया, टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
2- पेज बनने के बाद सेटिंग पर जाएं और Search Preferences विकल्प का चयन करें। इसमें भी आपको Errors and Redirections सेक्शन में जाना है।
3- Errors and Redirections में आपको Custom Redirects के सामने दिख रहे एडिट बटन पर क्लिक करना है।
4- जैसे ही आप एडिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने दो विकल्प दर्शित होंगे। From के सामने आपको / लगाना है और To वाले बॉक्स में आपको /p/ABC.html लिखना है। इसमें आपको ABC की जगह अपने पेज का URL सेट करना है और सेव कर देना है।
5- बस आपके ब्लॉग के मैनपेज से पोस्ट छिप गए हैं और वह पेज आएगा जो आपने अभी—अभी सेट किया है, चाहें तो पेज को रीफ्रेश करके देख सकते हैं।
तकनीकी सहायता
हालांकि यह सरल सी प्रक्रिया थी पर अगर आपको यह समझ नहीं आया है तो आप वीडियो गाइड को देख सकते हैं जिसमें सारी प्रक्रिया को समझाया गया है। वीडियो गाइड देखने के बाद आप आसानी से अपने ब्लॉग के मैनपेज पर स्टेटिक पेज सेट कर सकेंगे।
अगर पोस्ट पसंद आया है तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए।
हालांकि यह सरल सी प्रक्रिया थी पर अगर आपको यह समझ नहीं आया है तो आप वीडियो गाइड को देख सकते हैं जिसमें सारी प्रक्रिया को समझाया गया है। वीडियो गाइड देखने के बाद आप आसानी से अपने ब्लॉग के मैनपेज पर स्टेटिक पेज सेट कर सकेंगे।
अगर पोस्ट पसंद आया है तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए।

0 Response to "How to Set Static Page for Blogger Main Page"
Post a Comment