How to Set Default Ads Before and After Post

ब्लॉगर की पोस्ट में Post Content के पहले और बाद में दिखने वाले विज्ञापन कैसे सेट करें ?? जानिए पूरी प्रक्रिया ...


अगर आप ब्लॉगर से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दर्शित करने होंगे।  जरूरी नहीं है कि आपके ब्लॉग को Google Adsense का एप्रूवल मिल गया हो। इसके लिए आप अन्य कोई विज्ञापन सेवाओं का चुन सकते हैं और काफी रेवेन्यु कमा सकते हैं। अगर आप एडवांश यूजर हैं तो आप बार—बार किसी भी पोस्ट को लिखते समय उसमें विज्ञापन कोड सेट कर सकते हैं लेकिन अगर आप सामान्य जानकारी रखने वाले एक आम इंटरनेट यूजर हैं तो आपको यह प्रक्रिया अत्यंत जटिल प्रतीत होगी। इसलिए आपको हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपको हर पोस्ट पर बार—बार विज्ञापन कोड लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपकी पोस्ट पर स्वत: ही विज्ञापन आते रहेंगे।

विज्ञापन कहां—कहां दिखाते हैं ??
सामान्यत: विज्ञापन को ब्लॉग के हेडर में, साइड में एवं पोस्ट्स में दिखाया जाता है। ब्लॉग की साइड और हेडर में तो आपको बस एक बार कोड पेस्ट करना होता है और विज्ञापन स्वत: ही दिखता रहता है। लेकिन पोस्ट हर बार बदलती है जिसमें आपको बार—बार विज्ञापन कोड पेस्ट करना होता है। हेडर और साइडबार की तरह आप पोस्ट के लिए भी डिफॉल्ट विज्ञापन कोड सेट कर सकते हैं।

कैसे करेंगे पोस्ट में विज्ञापन कोड सेट ??
पोस्ट में विज्ञापन तीन तरह से दिखाए जाते हैं पोस्ट के पहले, पोस्ट के मध्य में और पोस्ट के अंत में। अगर आप ज्यादा एडवांश नहीं हैं तो आप पोस्ट के प्रारंभ और अंत में विज्ञापन दिखाने के लिए कोड सेट कर सकते हैं। कैसे सेट करना है इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा —
  1. सबसे पहले अपने ब्लॉगर टेम्पलेट के HTML को EDIT करें। 
  2. उसके बाद CTRL+F शॉर्टकट की मदद से data:post.body सर्च करें। ब्लॉग के टेम्पलेट में बहुत से  data:post.body मिलेंगे। आपके लिए सही कौन सा है, यह सुनिश्चित करने के लिए आप data:post.body के बाद शेयर बटन Code देख सकते हैं जिसमें आपको शेयर बटन का कोड मिलेगा समझ लीजिए, वही कोड है, जहां आपको एडिटिंग करनी है।
  3. इसी data:post.body के ठीक पहले और ठीक बाद आपको अपने विज्ञापन का कोड सेट कर देना है। 
क्या है खास बात ??
कोड पेस्ट करने के दौरान आपको यह विशेष रूप से याद रखना है कि जो कोड आपने पेस्ट किया है उसके लिए आपने sponsored या advertisement टैग आवश्यक रूप से सेट किया हो। यदि ऐसा नहीं किया गया और आप गूगल एडसेंस का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको एडसेंस की तरह से आपत्ति जनक नोटिफिकेशन प्राप्त हो सकता है और यह भी हो सकता है कि आपके विज्ञापन खाते को ​कुछ समस्या हो जाए। इसलिए आवश्यक रूप से sponsored या advertisement टैग सेट कर लें।

तकनीकी सहायता 
मुझे पता है कि प्रेक्टिकल चीजें थ्योरी से समझ नहीं आतीं, इसलिए मैंने इस समस्त प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से शेयर किया है। अगर आप किसी भी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं और आसानी से पोस्ट के लिए डिफॉल्ट विज्ञापन को सेट कर सकते हैं।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करके दूसरों को बताइए। 
advertisement

0 Response to "How to Set Default Ads Before and After Post"

Post a Comment

sponsored