क्या आपका YouTube का चैनल मोनेटाइज नहीं है ??? कोई बात नहीं, इसे (DailyMotion) ट्राय कीजिए ..
दोस्तों, हम अगर यूट्यूब पर चैनल बनाए हैं तो हमारी ख्वाहिश रहती है कि हमारे चैनल की ग्रोथ बढ़े और उससे आमदनी हो। लेकिन अभी हाल ही में आए नये अपडेट्स से कई यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन बन्द कर दिया गया है जिससे क्रिएटर्स में काफी निराशा छा गई है।
अब यूट्यूब के चैनल को अगर मोनेटाइज करना है तो हमें नये अपडेट्स के अनुसार निर्धारित मापदण्डों पर खरे उतरना होगा, तभी हमारा चैनल मोनेटाइज हो सकेगा, यह तय है। आपको मोनेटाइजेशन प्राप्त करने में कितना समय लगेगा यह आपकी पॉप्यूलरिटी यानि सब्सक्राइवर संख्या पर निर्भर करता है। लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे विकल्प के बारे में बता रहा हूं जिस पर वीडियो अपलोड करके आप उन्हें मोनेटाइज कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
क्या है विकल्प ?
यूट्यूब की पूर्ति तो नहीं की जा सकती पर जब तक आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता तब तक आप का DailyMotion विकल्प चुन सकते हैं। यह भी एक वीडियो शेयरिंग नेटवर्क है जिस पर यूट्यूब की तरह चैनल बनाकर वीडियो अपलोड किए जाते हैं। यह यूट्यूब की तरह मोनेटाइजेशन की सुविधा भी प्रदान करता है।
यह पोस्ट यूट्यूब के महत्व या उपयोग को कम करने के लिए नहीं है बल्कि यह विकल्प उन लोगों के लिए है, जिनके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन बन्द हो गया है और जो यूट्यूब मोनेटाइजेशन के इंतजार में हैं। मंतव्य समझने के लिए धन्यवाद!
कैसे बनाएं चैनल ??
इस पर चैनल बनाने के लिए आपको साइन—अप करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप साइन—अप कर सकते हैं। साइन—अप के लिए सामान्य सी जानकारी आपके बारे में पूछी जाती है। साइन अप के माध्यम से आप DailyMotion पर नया खाता शुरू कर सकते हैं और खाता बनाने के बाद आप वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
मोनेटाइजेशन कैसे होगा ??
हालांकि खाता बनने पर आप वीडियो पोस्ट कर सकते हैं पर अगर आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आपको Become a Partner का विकल्प चयन करना होगा। इस के माध्यम से आप मोनेटाइजेशन का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा अगर आप पार्टनर बन जाते हैं तो आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट आदि को भी मोनेटाइज कर सकते हैं। यहां क्लिक करें और पार्टनर बनें।
मोनेटाइजेशन की योग्यता
इस पर मोनेटाइजेशन की प्रक्रिया सबसे आसान है क्योंकि मोनेटाइजेशन पाने के लिए कोई योग्यता जैसे न्यूनतम सब्सबक्राइवर, व्यूज, वीडियो, समयावधि की जरूरत नहीं है। बस खाता बनाइए और मोनेटाइेजशन शुरू ...
यूट्यूब की तरह ही इसमें 100 डॉलर होने पर राशि निकाल सकते हैं। ठीक यूट्यूब की तरह ही इसमें भी वीडियो पर विज्ञापन मिलते हैं और पैसे बनते हैं। तो उम्मीद है आपको यह विकल्प पसंद आएगा और यूट्यूब मोनेटाइज होने तक आप इससे भी अच्छी खासी कमाई कर लेंगे। और हां, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने उन मित्रों को बताइए, जो यूट्यूब मोनेटाइजेशन का इंतजार कर रहे हैं।

0 Response to "How to Make Money with DailyMotion | YouTube Alternative"
Post a Comment