5 Useful Features for Google Chrome | Expert's Choice

I Think गूगल क्रोम ब्राउजर की यह 5 Features आपको पता नहीं होंगीं। अभी जानिए, क्या हैं वो ट्रिक्स....



अगर आप इंटरनेट चलाते हैं तो यकीनन गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते होंगे। इसका कारण यह है कि एक तो यह गूगल का प्रोडक्ट है, दूसरा यह कि इसका यूजर इंटरफेस और दूसरे फीचर्स काफी शानदार हैं। ऐसे ही 5 ट्रिक्स में आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं जिन्हें जानकार आप भी खुश हो जाएंगे। 

डाटा सिंक 
अगर आप मोबाइल में कोई साइट ब्राउज कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि वही साइट्, पेज आपके पीसी में भी खुल जाएं। आपने मोबाइल में जो पेज सेव किए हैं, वह सब पीसी में भी दिखें तो यह बिल्कुल संभव है। गूगल का प्रोडक्ट होने से क्रोम का सबसे अच्छा फीचर है इसका लाभ लेने के लिए आपको क्रोम में साइन इन करना होता है। इससे आपका सारा डाटा, जैसे हिस्ट्री, पासवर्ड, सेवपेज, बुकमार्क इत्यादि सब हर डिवाइस पर सिंक हो जाते हैं जिन्हें आप कभी भी और कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

पासवर्ड मैनेजर 
गूगल की आईडी अपने ब्राउजर में साइन इन कीजिए और पासवर्ड वॉलेट का लुत्फ उठाइए। इससे फायदा यह होगा कि आपको बार—बार किसी भी साइट पर पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। और अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो यह आपके लिए सबसे अधिक उपयोगी हो सकता है क्योंकि इससे आपकी पासवर्ड याद रखने की समस्या का समाधान मिल जाता है। पासवर्ड सेव कीजिए और डाटा सिकं रखिए, कभी भी , कहीं भी टेंशन फ्री होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कीजिए। 

यह पोस्ट किसी प्रकार से क्रोम का विज्ञापन नहीं करती है। इस पोस्ट में मैंने केवल क्रोम को उपयोग करने में प्राप्त हुए अनुभव को शेयर किया है। आप चाहें तो इन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं अथवा खुद ट्राय कर सकते हैं। 

पीडीएफ प्रिंट 
अगर आप किसी पेज, साइट या आर्टिकल को पढ़ रहे हैं और यह चाहते हैं कि उस जानकारी को आप पीडीएफ के रूप में सेव कर लें तो इसमें क्रोम आपकी मदद कर सकता है। जीं हां, क्रोम में यह फीचर है कि आप किसी भी पेज, आर्टिकल्स को पूरा अथवा स्लेक्टेड रूप में पीडीएफ में ​सेव कर सकते हैं। 

फ्लेश प्लेयर की जरूरत नहीं
ज्यादातर ब्राउजर में आपको फ्लेश फाइल्स देखने के लिए फ्लेश प्लेयर इंस्टॉल करना होता है जबकि क्रोम में यह समस्या नहीं होती। क्रोम ब्राउजर में फ्लेश प्लेयर को प्लग—इन करने की जरूरत ही नहीं पड़ती यह प्रत्येक फाइल, वेबपेज को आसानी से रीड और ब्राउज कर सकता है। 

सिक्योरिटी सिस्टम 
इंटरनेट उपयोग करना किसी भी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि तमाम हैकर्स बैठे हैं यूजर्स का डाटा हैक करने के लिए। ऐसे में गूगल क्रोम आपको निश्चिंतता वाली इंटरनेट सर्फिंग सुविधा प्रदान करता है। आप गूगल क्रोम की सिक्योरिटी सिस्टम पर आंख बन्द करके भरोसा कर सकते हैं लेकिन शर्त यही कि आप समय पर अपने ब्राउजर को अपडेट करते रहें। 

तो यह थे गूगल क्रोम ब्राउजर के कुछ फीचर्स जो शायद आपको पता न रहे हों। हालांकि क्रोम तो आप पहले भी यूज करते होंगे पर अब क्रोम ब्राउजर आपको और अधिक उपयोगी, बेहतर, सुरक्षित और प्यारा ब्राउजर लगने लगेगा। 
advertisement

0 Response to "5 Useful Features for Google Chrome | Expert's Choice"

Post a Comment

sponsored