What is Affiliate Marketing | Make Money with Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है, कैसे काम करता है.... इसके बारे में समस्त जानकारी यहां पर दी गई है।


अगर आप इंटरनेट पर थोड़े बहुत सक्रिय हैं तो आपने Affilate Marketing का नाम जरूर सुना होगा। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है Affilate Marketing.

Affilate Marketing एक ऐसी बिजनेस प्रक्रिया है जिसके माध्यम से विभिन्न कंपनी अपने उत्पादों का अन्य फैमस यूजर्स अर्थात् तृतीय पक्ष की मदद से विज्ञापन करवाती हैं और बदले में कुछ कमीशन आॅफर करती हैं। इसका फायदा दोनों पक्षों को होता है। इससे कंपनी को नये कस्टमर मिलते जाते हैं और Affilate Marketing करने वाले को पैसे। 

यह काम कैसे करता है ??
तो आप यह समझ गए हैं कि आखिर Affilate Marketing क्या है। अब दूसरा सवाल यह है कि यह काम कैसे करता है। विभिन्न चुनिंदा कंपनियों के बारे में अगर बात करें तो ज्यादातर कंपनी Affilate Marketing आॅफर करती हैं। इसके तहत पब्लिशर अकाउंट बनाना होता है और उनकी शर्तों के अधीन हम उस कंपनी के प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हैं और कमीशन प्राप्त करते हैं। जब आप Affilate Marketing पब्लिशर अकाउंट बना लेते हैं तो आप अपनी पसंद के अनुसार अपने सोशल सर्किल में, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल आदि पर उस कंपनी के प्रोडक्ट का विज्ञापन कर सकते हैं। जब आपके द्वारा विज्ञापन किए गए प्रोडक्ट को कोई व्यक्ति खरीदता है तो कंपनी की शर्तों के अधीन आपको कमीशन मिल जाता है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।

क्या योग्यता होनी चाहिए ?
Affilate Marketing पब्लिशर बनने के लिए ज्यादातर कंपनियों की शर्त यही होती है कि आपके पास कोई प्लेटफॉर्म होना चाहिए, जिस पर अच्छे खासे विजिटर्स हों ताकि उसके माध्यम से आप कंपनी के प्रोडक्ट का विज्ञापन कर सकें। लेकिन कई कंपनी ऐसी भी होती हैं जिनकी ऐसी कोई शर्त नहीं होती और उन कंपनी की साइट पर आप आसानी से Affilate Marketing पब्लिशर अकाउंट बना सकते हैं। 

क्या हम भी Affilate Marketing से पैसे कमा सकते हैं ? 
दोस्तों, अगर आप किसी वेबसाइट को या यूट्यूब चैनल को चलाते हैं जिस पर अच्छा ट्रेफिक आता है तो आप भी Affilate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो भी आप Affilate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर अच्छे फैन से घिरे हैं तो आप Affilate Marketing के प्रोडक्ट्स का विज्ञापन कर पैसे कमा सकते हैं।

पैसे का भुगतान कैसे होता है ?
जब आप Affilate Marketing पब्लिशर खाते से किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हैं तो आपके द्वारा किए गए विज्ञापन से आपके फैन, फॉलोअर जब वह प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलता रहेगा जो आपके Affilate पब्लिशर अकाउंट में जमा होता रहता है। न्यूनतम् कैश आउट राशि जमा होने पर आप वह जमा राशि आहरित कर सकते हैं।

आशा है कि आपको इस पोस्ट से Affiliate Marketing से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए।
advertisement

0 Response to "What is Affiliate Marketing | Make Money with Affiliate Marketing"

Post a Comment

sponsored