गूगल मैप पर दिखाई देगा, आपका खोया हुआ Android Mobile !! जानिए क्या है ट्रिक ??
दोस्तों, हम सभी को एक न एक दिन अवश्य अपने किसी संबंधी अथवा स्वयं के मोबाइल को ट्रेस करने की जरूरत पड़ ही जाती है। जब हम कस्टमर केयर (Customer Care) को फोन करते हैं तो वह हमारे फोन Number (Phone Number Tracing) की जानकारी देने से मना करते हैं। साइबर सैल से जानकारी निकालने के लिए पुलिस में एफ.आई.आर. करानी होती है यानि आपको Mobile Numbr Trace करने के लिए कई सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं। ऐसी कई समस्याओं से आपको मैं निजात देने के लिए इस पोस्ट में उपयोगी जानकारी लेकर आया हूं।
क्या है खास ??
इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगा कि आप कैसे गूगल की मदद से अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को गूगल मैप पर ट्रेस कर सकेंगे। जी हां, दोस्तों आप गूगल पर मैप पर अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को ट्रेस कर सकेंगे। इतना ही नहीं अगर आप कुछ खुरापाती सोच रहे हैं तो भाी आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी हो सकती है। खुरपाती से मेरा आशय यह है कि अगर आप अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका के बारे में यह जानना चाहते हैं कि वह कहां—कहां गए हैं तो भी आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आप किसी की लोकेशन ट्रेस करना चाहते हैं तो भी आप इस विधि को अपना सकते हैं। पर इसका उपयोग करने के लिए कुछ सामान्य सी शर्तें हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होगा।
पहली शर्त यही है कि जिस फोन को आपको ट्रेस करना है उसमें आपकी कोई गूगल आई.डी. (G-Mail ID) साइन—इन हो और उसी G-Mail आई.डी. का पासवर्ड आपके पास हो। नहीं समझे ? चलिए आपको शुद्ध हिन्दी में बताता हूं। माना आपके पास Redmi Note 4 फोन है उसमें आपने abc@gmail.com G-Mail ID साइन—इन कर रखी है। यदि आपका यह फोन गुम हो जाए अथवा बच्चे कहीं लेकर गए हैं और फोन बन्द आ रहा है तो इस लिंक पर क्लिक करके अपने फोन की आखिरी लोकेशन पता कर सकते हैं। लेकिन इसमें भी एक और शर्त है।
Enable Location & Internet Connection
अगर फोन ट्रेस करना है तो आपके फोन की लोकेशन सेटिंग और इंटरनेट आॅन होना चाहिए। अगर आप कुछ समय इंटरनेट उपयोग करके इंटरनेट बन्द कर देते हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। अगर लोकेशन आॅन है तो जब भी आप इंटरनेट उपयोग करते होंगे गूगल द्वारा आपकी लोकेशन अपडेट करके अपने पास सेव कर ली जाती है। और जब आप फोन ट्रेस करेंगे तो आपको सेव की गई आखिरी लोकेशन दिखाई जावेगी। यदि आपके फोन में इंटरनेट चालू रहता है तो आप उसकी वर्तमान स्थिति जान सकते हैं कि अभी आपका फोन या आपके बच्चे कहां पर हैं।
फोन को कैसे ट्रेस करेंगे ?
उपर जो लिंक आपको दी गई है आप उस लिंक पर जाकर अपनी वही आई.डी. साइन इन करें जो आपके फोन में साइन—इन है। जैसे ही आप साइन इन करेंगे आपके सामने Find My Phone का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद सुरक्षा के चलते आपसे दुबारा साइन—इन कराया जावेगा तो दोबारा साइन—इन कर लें। जैसे ही आप साइन इन करेंगे आपके सामने वह Andoird Phone लिस्टेड होंगे जिन—जिन फोन में वह Gmail ID लॉग—इन है। अपने पसंदीदा फोन को आप गूगल मैप पर ट्रेस कर सकते हैं। अगर तरीका आपको समझ नहीं आया है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं। इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
क्या क्या लाभ हैं ?
इसके माध्यम से आप अपने बच्चों और अन्य करीबियों की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं। अपने फोन इत्यादि की अंतिम लोकेशन देख सकते हैं। आपने अथवा आपके करीबियों ने कब—कब कहां की यात्रा की सारा विवरण आपको इस ट्रिक से मिल जाएगा। इसमें फिल्टर के विकल्प भी होते हैं। जब आप इसका उपयोग करेंगे तो आपको इसकी महत्ता समझ आएगी।
क्या रखें सावधानिया ??
इस विधि के जितने लाभ हैं, उतने नुकसान भी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप किसीभी स्थिति में अपनी जीमेल आई.डी. और उसका पासवर्ड किसी अन्य के साथ कदापि शेयर न करें। आपकी सारी जानकारी गूगल यानि आपकी जीमेल में है और गलती से भी यह जानकारी किसी और के पास चली गई तो आप समझदार हैं कि इसका कितना और किस हद तक दुरूपयोग हो सकता है। अत: कभी भी किसी भी स्थिति में अपनी जीमेल आई.डी. और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।
आशा है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया यह जानकारी दूसरों के साथ शेयर करें।
क्या है खास ??
इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगा कि आप कैसे गूगल की मदद से अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को गूगल मैप पर ट्रेस कर सकेंगे। जी हां, दोस्तों आप गूगल पर मैप पर अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को ट्रेस कर सकेंगे। इतना ही नहीं अगर आप कुछ खुरापाती सोच रहे हैं तो भाी आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी हो सकती है। खुरपाती से मेरा आशय यह है कि अगर आप अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका के बारे में यह जानना चाहते हैं कि वह कहां—कहां गए हैं तो भी आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आप किसी की लोकेशन ट्रेस करना चाहते हैं तो भी आप इस विधि को अपना सकते हैं। पर इसका उपयोग करने के लिए कुछ सामान्य सी शर्तें हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होगा।
यह पोस्ट किसी की गोपनीयता को भंग करने के उद्देश्य से नहीं लिखी गई है। यह पोस्ट मेरे स्वयं के जीवन में आए कुछ परिदृश्यों पर आधारित है। हर किसी को अपने लोगों की चिंता रहती है। जब उनका फोन न लगे तो हमारे दिल की धड़कने तेज होकर अनायास ही गलत चिंतन मन में आने लगते हैं। ऐसा आपके साथ न हो और आप अपने लोगों को, उनकी लोकेशन को ट्रेस कर सकें, इसी उद्देश्य के साथ यह पोस्ट लिखी गई है।क्या हैं शर्तें, क्या होना जरूरी है ??
पहली शर्त यही है कि जिस फोन को आपको ट्रेस करना है उसमें आपकी कोई गूगल आई.डी. (G-Mail ID) साइन—इन हो और उसी G-Mail आई.डी. का पासवर्ड आपके पास हो। नहीं समझे ? चलिए आपको शुद्ध हिन्दी में बताता हूं। माना आपके पास Redmi Note 4 फोन है उसमें आपने abc@gmail.com G-Mail ID साइन—इन कर रखी है। यदि आपका यह फोन गुम हो जाए अथवा बच्चे कहीं लेकर गए हैं और फोन बन्द आ रहा है तो इस लिंक पर क्लिक करके अपने फोन की आखिरी लोकेशन पता कर सकते हैं। लेकिन इसमें भी एक और शर्त है।
Enable Location & Internet Connection
अगर फोन ट्रेस करना है तो आपके फोन की लोकेशन सेटिंग और इंटरनेट आॅन होना चाहिए। अगर आप कुछ समय इंटरनेट उपयोग करके इंटरनेट बन्द कर देते हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। अगर लोकेशन आॅन है तो जब भी आप इंटरनेट उपयोग करते होंगे गूगल द्वारा आपकी लोकेशन अपडेट करके अपने पास सेव कर ली जाती है। और जब आप फोन ट्रेस करेंगे तो आपको सेव की गई आखिरी लोकेशन दिखाई जावेगी। यदि आपके फोन में इंटरनेट चालू रहता है तो आप उसकी वर्तमान स्थिति जान सकते हैं कि अभी आपका फोन या आपके बच्चे कहां पर हैं।
फोन को कैसे ट्रेस करेंगे ?
उपर जो लिंक आपको दी गई है आप उस लिंक पर जाकर अपनी वही आई.डी. साइन इन करें जो आपके फोन में साइन—इन है। जैसे ही आप साइन इन करेंगे आपके सामने Find My Phone का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद सुरक्षा के चलते आपसे दुबारा साइन—इन कराया जावेगा तो दोबारा साइन—इन कर लें। जैसे ही आप साइन इन करेंगे आपके सामने वह Andoird Phone लिस्टेड होंगे जिन—जिन फोन में वह Gmail ID लॉग—इन है। अपने पसंदीदा फोन को आप गूगल मैप पर ट्रेस कर सकते हैं। अगर तरीका आपको समझ नहीं आया है तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं। इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
क्या क्या लाभ हैं ?
इसके माध्यम से आप अपने बच्चों और अन्य करीबियों की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं। अपने फोन इत्यादि की अंतिम लोकेशन देख सकते हैं। आपने अथवा आपके करीबियों ने कब—कब कहां की यात्रा की सारा विवरण आपको इस ट्रिक से मिल जाएगा। इसमें फिल्टर के विकल्प भी होते हैं। जब आप इसका उपयोग करेंगे तो आपको इसकी महत्ता समझ आएगी।
क्या रखें सावधानिया ??
इस विधि के जितने लाभ हैं, उतने नुकसान भी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप किसीभी स्थिति में अपनी जीमेल आई.डी. और उसका पासवर्ड किसी अन्य के साथ कदापि शेयर न करें। आपकी सारी जानकारी गूगल यानि आपकी जीमेल में है और गलती से भी यह जानकारी किसी और के पास चली गई तो आप समझदार हैं कि इसका कितना और किस हद तक दुरूपयोग हो सकता है। अत: कभी भी किसी भी स्थिति में अपनी जीमेल आई.डी. और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें।
आशा है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया यह जानकारी दूसरों के साथ शेयर करें।

0 Response to "How to Trace Lost Android Mobile With Google"
Post a Comment