Terms and Conditions of Google Adsense | Must Follow

ये गलतियां न करें अन्यथा Google Adsense खाता बन्द हो सकता है, जानिए क्या हैं शर्तें ?


अगर आपका Google Adsense अप्रूव हो चुका है तो बहुत बहुत बधाई। Approval मिलने पर खुश होना तो लाजिमी है क्योंकि Google Adsense के कारण ही आपके ब्लॉग से आमदनी होगी। यह आमदनी बरकार रहे इसके लिए हमें थोड़ी सी सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि क्योंकि Google Adsense Approval​ जिन शर्तों के अधीन मिलता है अगर हम उन शर्तों को फॉलो करने में विफल रहते हैं तो हमारा Google Adsense खाता निष्क्रिय किया जा सकता है या बन्द हो सकता है। 

तो चलिए इस पोस्ट में आपको उन बातों के बारे में बता देता हूं जिनको फॉलो करने से हम Google Adsense को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। 

Invalid Clicks न करें।
Invalid Clicks से तात्पर्य है कि आप स्वयं ही ब्लॉग पर दर्शित होने वाले विज्ञापनों पर खुद से क्लिक न करें। यह सही है कि ब्लॉग पर दर्शित होने वाले विज्ञापनों पर जब क्लिक किया जाता है तब भी आपको बदले में पैसे मिलते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप स्वयं ही उन विज्ञापनों पर क्लिक करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका Google Adsense खाता ​Disable किया जा सकता है।


Don't Confuse to Visitor
Visitor को कनफ्यूज करने से तात्पर्य है कि आपको Google  विज्ञापन के साथ Sponsord Links, Advertisements जैसे टाइटल देने होंगे। अगर आप अपने पोस्ट में विज्ञापन का कोड पेस्ट करते हैं तो उसकेे साथ Sponsord Links, Advertisements जैसे टैग दिया जाना आवश्यक है क्योंकि पोस्ट में विज्ञापन होने से Visitor कनफ्यूज हो सकता है कि दी गई लिंक्स विज्ञापन हैं या पोस्ट का हिस्सा। यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है और इसको फॉलो करना वर्तमान में नितांत आवश्यक है अन्यथा आपको Google Adsense की तरह से विज्ञापन प्रतिबंधित किए जाने संबंधी सूचना अवश्य मिल जाएगी।

नैतिकता का पालन करें
अगर आपके पोस्ट्स में किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म या समुदाय के बारे में अपमानजनक या आपत्तिजनक तथ्य लेख किए गए हैं अथवा किसी कंपनी के व्यवसायिक हितों पर अतिक्रमण किया गया है, जैसे किसी सॉफ्टवेयर की हैकिंग ट्रिक, क्रेकिंग की विधि बताना या अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है तो भी आपको Google Adsense की ओर से विज्ञापन बन्द किए जाने की सूचना मिल सकती है। किसी तरह से क्रेक करके, हैक करके या दूसरे रूप में आप किसी के व्यवसायिक हितों पर अतिक्रमण न करें, इस नियम का ध्यान रखा जावे।

कॉपीराइट सामग्री का प्रयोग न करें 
Google Adsense कॉपीराइट की बात को लेकर बहुत सख्त है। अगर आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग से Text, Photo या अन्य Media कॉपी करके उपयोग करते हैं तो न केवल आपके ब्लॉग पर विज्ञापन प्रतिबंधित हो सकते हैं बल्कि आपका Google Adsense खाता भी बन्द किया जा सकता है इसलिए इस बात पर विशेष गौर किया जाना चाहिए।

Navigation, Pop-Up  & Broken Links
आपके ब्लॉग का यूजर इंटरफेस यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। मानक रूप में ही आपके पेज, मेन्यु एवं लिंक्स होने चाहिए। अगर ब्लॉग का यूजर इंटरफेस Navigation अच्छा नहीं है तो आप अपने ब्लॉग के लिए किसी अच्छे Template का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ब्लॉग पर अनावश्यक पॉप अप, बेकार स्क्रिप्ट न हों, जैसे कुछ लोग पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर URL Shortner की स्क्रिप्ट लगा देते हैं या अन्य Pop-Up वाले एड नेटवर्क कोड लगा देते हैं जिससे ब्लॉग पर क्लिक करते ही नये पॉप—अप विन्डोज खुलने लगते हैं। इसके अतिरिक्त ब्लॉग पर ब्रोकन लिंक भी नहीं होने चाहिए। यह तीनों चीजें विशेष गौर करने वाली हैं अन्यथा आपका Google Adsense खाता खतरे में पड़ सकता है।

आवश्यक पेज होने चाहिए 
यह सुनिश्चित करें कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Home, About, Privacy, Contact पृष्ठ आवश्यक रूप से हों। अगर यह पृष्ठ नहीं हैं तो आपको Google Adsense एप्रूवल नहीं मिलेगा। और अगर एप्रूवल के बाद यह पेज हटा दिए जाते हैं या किसी ऐसे साइट पर आप Google Adsense का प्रयोग करते हैं जहां पर यह पेज नहीं हैं तो भी आपको Google Adsense टीम की तरफ से समस्या हो सकती है।

तृतीय पक्ष के साथ विज्ञापन 
मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार, वर्तमान में Google Adsense केवल infolinks को ही सपोर्ट करता है अर्थात् आप अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ—साथ infolinks से भी मोनेटाइज कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी अन्य Ad Network जैसे PropllerAds, Media.net, Cuelinks इत्यादि के साथ उपयोग करते हैं तो आपका Google Adsense बन्द हो सकता है। 

अगर आपकी साइट पर अच्छे खासे विजिटर्स हैं तो Google Adsense से भी आप काफी पैसे कमा सकते हैं लेकिन शर्त यही है कि आप Google Adsense की शर्तों को फॉलो करें। यह कुछ जानकारी थी Google Adsense के बारे में। अगर आप इन नियमों को ध्यान में रखकर ब्लॉग पोस्ट्स लिखते हैं तो आप Google Adsense खाते को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं।
advertisement

0 Response to "Terms and Conditions of Google Adsense | Must Follow"

Post a Comment

sponsored