General Budget Discussion

अध्यक्ष महोदया, आपका हृदय से धन्यवाद कि आपने मुझे बोलने का अवसर प्रदान किया। मैं यह कहना चाहता हूॅं कि यह सिर्फ आंकड़ों की जगलरी है। पिछले बजट के समय वित्त मंत्री जी ने कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के लिए पैसा देंगे। स्पेक्ट्रम को बेचकर तीस हजार करोड़ रुपए लाएंगे लेकिन खेद की बात यह है कि आज तक तो कोई स्पेक्ट्रम नहीं बेचा गया है। वित्त मंत्री जी अपने वायदे से मुकर गए हैं या यूॅं कहें कि इस तरह का झूठा वायदा कर आपने संसद को गुमराह किया, देश की जनता को गुमराह किया। मैं चाहता हूॅं कि वित्त मंत्री महोदय जब उत्तर देने के लिए खड़े हों, तब इसका उत्तर अवश्य दें।


मैं यह भी कहना चाहता हूॅं कि आप जो विनिवेश कर रहे हैं और बता रहे हैं कि यदि आप सार्वजनिक क्षेत्र को पैसा देंगे, तो आर.ए.सी. में आपका खाता फ्रीज हो रहा है। आप गलत तरीके से इसका विवरण स्टाक एक्सचेंज में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, यह जरा भी उचित नहीं है। मैं मानता हूॅं कि चाहे आर.ए.सी. का विनिवेश हो या कोई और, इस सरकार को एक निजी कंपनी की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए। सरकार की नीति एवं व्यवस्था में पारदर्शिता होनी चाहिए। यदि आप वास्तव में निवेश कर सार्वजनिक क्षेत्र के लिए पैसा लाना चाहते हैं, जिसका विवरण आप संसद में भी दे चुके हैं तो आपको कम से कम अपने वायदे पर अडिग रहना चाहिए। आपको किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति पर कार्य नहीं करना चाहिए।

महोदया, मैं ग्रामीण विकास के आंकड़ों का जिक्र करना चाहता हूॅं। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में क्या हो रहा है, ग्रामीण विकास कार्यक्रम में क्या हो रहा है, जिसके लिए आप नरेगा में वाहवाही लूटना चाहते हैं। यदि मंत्री जी इस बारे में पाई—पाई का हिसाब इस संसद को बताएं तो ज्यादा अच्छी बात होगी।

दूसरी बात मैं एयर इंडिया के बारे में कहना चाहता हूॅं। पिछली बार जब वित्त मंत्री जी अतिरिक्त अनुदान का बजट इस संसद में लेकर आए थे, उस समय उसमें एयर इंडिया के लिए करीब 780 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। जब माननीय यशवंत सिन्हा जी ने कहा था कि आप 800 करोड़ रुपया क्यों दे रहे हैं तब आपके द्वारा एयर इंडिया को घाटे में होना बताया। इसके बाद आपने फिर से इस बजट में एयर इंडिया के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अगर आंकड़ों को देखें तो एयर इंडिया को साढ़े पॉंच हजरा करोड़ रूपये का घाटा हुआ है। 
advertisement

0 Response to "General Budget Discussion"

Post a Comment

sponsored