Which is Best Platfom for blogging ? | Blogger Vs Wordpress

Blogging कहां पर करें? Blogger और Wordpress में कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर है ?? पूरी तथ्यात्मक जानकारी


अगर आप ब्लॉगिंग के शौकीन हैं और एक नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म देख रहे हैं तो आपको यह पोस्ट अवश्य पढ़नी चाहिए। इसमें आपको Blogger और Wordpress के मध्य अंतर स्पष्ट किए जाकर दोनों में कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर है, इस बारे में बताया गया है। चलिए शुरू करते हैं।

ब्लॉग क्या है ??
सबसे पहले तो इसी सवाल को जान लेते हैं कि आखिर ब्लॉग है क्या ?? दोस्तों ब्लॉग एक ऐसी डिजिटल डायरी है जिस पर आप अपने विचार, अनुभव और कई तरह के महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे लेखक या क्रिएटर हैं तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से न केवल अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं बल्कि उसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं। 

कहां पर करें ब्लॉग की शुरूआत ??
ब्लॉगिंग के लिए मेरे नजरिए से तीन ही प्लेटफॉर्म सबसे अधिक पॉप्यूलर हैं — Blogger, Wordpress एवं News Websites. आप अपनी आवश्यकता और दक्षता के अनुसार इसमें से किसी भी प्लेटफॉर्म का चयन कर अपने ब्लॉग की शुरूआत कर सकते हैं। ब्लॉग सेवा सामान्यत: फ्री होती है। बस किसी भी प्लेटफॉर्म का चयन कीजिए और उस पर खाता बनाकर नया ब्लॉग शुरू कर दीजिए। 

Which is Best for Blogging ??
मैंने पिछले प्रश्न में बताया कि ब्लॉगिंग के लिए तीन प्लेटफॉर्म प्रसिद्ध हैं। अब सवाल यह है कि इनमें सबसे अच्छा कौन है और हम किस पर ब्लॉग बनाएं ?? मेरे नजरिए से सबसे बेहतर विकल्प Blogger है। चूंकि यह गूगल की एक सेवा है इसलिए आपके ब्लॉग के प्रमोशन से लेकर मोनेटाइजेशन तक हर प्रक्रिया आप आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही अच्छा है। अगर आप ज्यादा एडवांस यूजर नहीं हैं तो आपको इससे बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता है। मेरी व्यक्तिगत राय के अनुसार आपको ब्लॉगिंग के लिए इसी को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इस पोस्ट का उद्देश्य किसी ब्लॉग प्लेटफॉर्म का प्रचार और किसी प्लेटफॉर्म की बुराई करना नहीं है।मैंने अपने अनुभव के आधार पर तथ्य इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मंतव्य समझने के लिए धन्यवाद!

Blogger चुनने के Special फायदे 
अगर आप ब्लॉगिंग के लिए Blogger को चुनते हैं तो आपको इसे उपयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है। इसके अलावा इसमें आप अपनी पसंदीदा टेम्पलेट को आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की प्रीमियम सेवा की जरूरत नहीं होती है जबकि Wordpress में ज्यादातर फीचर्स प्रीमियम होते हैं जिनका फ्री में आप उपयोग नहीं कर सकते। ब्लॉग को मोनेटाइज कर पैसा कमाने की अगर आपकी प्लॉनिंग है तो Blogger सही है क्योंकि इसको गूगल एडसेंस का एप्रूवल जल्दी मिल जाता है जबकि न्यूज वेबसाइट या Wordpress पर गूगल एडसेंस एप्रूवल में थोड़ी समस्या आती है।

आशा है कि ब्लॉगिंग के बारे में आपको सामान्य किंतु आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। और अब आप इतने समक्ष होंगे कि अपनी आवश्यकतानुसार ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चयन कर सकें। तो देर मत कीजिए, ब्लॉग बनाइए और अपने अनुभव और ज्ञान के प्रकाश से हमारी युवा पीढ़ी को नया रास्ता दिखाइए।
advertisement

0 Response to "Which is Best Platfom for blogging ? | Blogger Vs Wordpress"

Post a Comment

sponsored