क्या आपके ब्लॉग या वेबसाइट को Google Adsense Approval नहीं मिला ?? कोई बात नहीं, यह Publisher अपनाइए और Google Adsense की तरह पैसे कमाइए।
हैलो दोस्तों, इस पोस्ट में मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूं कि आप यह लेख पढ़कर बहुत खुश होंगे। इस पोस्ट में मैंने एक ऐसे Publisher Network के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप Google Adsense की तरह ही पैसे कमा सकते हैं।
सभी लोग चाहते हैं कि उनका ब्लॉग या वेबसाइट मोनेटाइज हो और उससे पैसे मिलते रहें। इसके लिए सबसे अधिक कोशिश की जाती है कि Google Adsense का एप्रूवल मिल जाए। अगर Google Adsense एप्रूव हो जाता है तो हमें अत्यधिक प्रसन्नता होती है लेकिन अगर एप्रूवल नहीं मिलता है तो हम निराश हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़िए।
क्या करें जब Google Adsense एप्रूवल न मिले ?
अगर आपका Google Adsense एप्रूव नहीं हुआ है तो आप इस Publisher Network में मोनेटाइजेशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। यह भी Google Adsense की तरह ही आपको पैसे दिला सकता है। इस Publisher Network का नाम है — Infolinks. यह विज्ञापन करने एवं विज्ञापन दिखाने दोनों ही लोगों के लिए है। अगर आप ब्लॉग को Infolinks की मदद से मोनेटाइज करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके साइन अप कर सकते हैं।
क्या योग्यता होनी चाहिए ?
दोस्तों, हर Publisher Network के मोनेटाइजेशन के अपने—अपने मापदण्ड होते हैं। गूगल ने अगर आपका Adsense Approve नहीं किया है तो जाहिर सी बात है कि आपका ब्लॉग उसके मापदण्डों पर फिट नहीं बैठता। अगर आप चाहते हैं कि infolinks पर आपका एप्लीकेशन एप्रूव हो जाए तो आपको कुछ मापदण्ड पूरे करने होंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है —
1— ब्लॉग के कंटेट्स अंग्रेजी में होने चाहिए क्योंकि Infolinks केवल अंग्रेजी एवं स्पेनिश भाषा को ही सपोर्ट करता है। infolinks हिन्दी या अन्य भाषाओं के ब्लॉग को एप्रूवल नहीं देता है।
2— आपके ब्लॉग पर 500 से 700 शब्दों के कम से कम 20—25 लेख होने चाहिए। ब्लॉग के कंटेट्स के अभाव में आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
1— ब्लॉग के कंटेट्स अंग्रेजी में होने चाहिए क्योंकि Infolinks केवल अंग्रेजी एवं स्पेनिश भाषा को ही सपोर्ट करता है। infolinks हिन्दी या अन्य भाषाओं के ब्लॉग को एप्रूवल नहीं देता है।
2— आपके ब्लॉग पर 500 से 700 शब्दों के कम से कम 20—25 लेख होने चाहिए। ब्लॉग के कंटेट्स के अभाव में आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
3— आपके ब्लॉग का पता सब—डोमेन नहीं होना चाहिए अर्थात् आपको एक डोमेन नेम की जरूरत होगी। Infolinks फ्री ब्लॉग्स को सपोर्ट नहीं करता है।
4— आपके ब्लॉग पर आवश्यक पेज जैसे— HOME, ABOUT, CONTACT, PRIVACY, DISCLAIMER इत्यादि होने चाहिए। अगर यह पेज नहीं हैं तो कृपया बना लीजिए।
5— आपके ब्लॉग आर्टिकल्स निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप होने चाहिए। ऐसा न हो कि आप किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल्स बना दें। कॉपीराइट फ्री कंटेंट्स होने चाहिए। साथ ही साथ आपके पोस्ट्स में फोटो, वीडियो इत्यादि होने चाहिए। यदि आपके कंटेंट्स (POSTS) आकर्षक एवं मानक नहीं होंगे, आपका आवेदन अस्वीकार किया जावेगा। जानिए अच्छे ब्लॉग पोस्ट्स कैसे लिखते हैं ?
6— ब्लॉग की थीम RESPONSIVE होनी चाहिए। आपका ब्लॉग जितना RESPONSIVE, यूजर फ्रेंडली होगा उतना ही अधिक आपको फायदा होगा।
अगर आपका ब्लॉग इन शर्तों को पूरा करता है तो यकीनन Infolinks पर आपका मोनेटाइजेशन आवेदन स्वीकार किया जावेगा। कृपया आवेदन करने से पहले उपरोक्त योग्यताएं सुनिश्चित कर लें अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जावेगा।
दोस्तों यह जानकारी कैसी लगी, बताइगा जरूर। Infolinks के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अलग से पोस्ट मिल जाएगी जिसमें विस्तृत रूप से बताया जाएगा कि आप किस प्रकार से मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और किस प्रकार से Infolinks को ब्लॉग में उपयोग किया जाता है। आशा है कि आपकी निराशा दूर हुई होगी। Google Adsense न मिला, यह दु:ख भूलकर Infolinks के लिए तो एप्लाई कर ही दीजिए। और Infolinks से ही अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमाइए।
मिलते हैं फिर एक नये पोस्ट में।
4— आपके ब्लॉग पर आवश्यक पेज जैसे— HOME, ABOUT, CONTACT, PRIVACY, DISCLAIMER इत्यादि होने चाहिए। अगर यह पेज नहीं हैं तो कृपया बना लीजिए।
5— आपके ब्लॉग आर्टिकल्स निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप होने चाहिए। ऐसा न हो कि आप किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल्स बना दें। कॉपीराइट फ्री कंटेंट्स होने चाहिए। साथ ही साथ आपके पोस्ट्स में फोटो, वीडियो इत्यादि होने चाहिए। यदि आपके कंटेंट्स (POSTS) आकर्षक एवं मानक नहीं होंगे, आपका आवेदन अस्वीकार किया जावेगा। जानिए अच्छे ब्लॉग पोस्ट्स कैसे लिखते हैं ?
6— ब्लॉग की थीम RESPONSIVE होनी चाहिए। आपका ब्लॉग जितना RESPONSIVE, यूजर फ्रेंडली होगा उतना ही अधिक आपको फायदा होगा।
अगर आपका ब्लॉग इन शर्तों को पूरा करता है तो यकीनन Infolinks पर आपका मोनेटाइजेशन आवेदन स्वीकार किया जावेगा। कृपया आवेदन करने से पहले उपरोक्त योग्यताएं सुनिश्चित कर लें अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जावेगा।
इस पोस्ट का उद्देश्य Google Adsense के प्रयोग को नकारना नहीं है अपितु यह पोस्ट उनके लिए है जो Google Adsense का एप्रूवल नहीं पा सके हैं। मंतव्य समझने के लिए धन्यवाद!
दोस्तों यह जानकारी कैसी लगी, बताइगा जरूर। Infolinks के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अलग से पोस्ट मिल जाएगी जिसमें विस्तृत रूप से बताया जाएगा कि आप किस प्रकार से मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और किस प्रकार से Infolinks को ब्लॉग में उपयोग किया जाता है। आशा है कि आपकी निराशा दूर हुई होगी। Google Adsense न मिला, यह दु:ख भूलकर Infolinks के लिए तो एप्लाई कर ही दीजिए। और Infolinks से ही अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमाइए।
मिलते हैं फिर एक नये पोस्ट में।

0 Response to "Google Adsense Alternative | Infolinks Publisher Network"
Post a Comment