अपने ब्लॉग और वीडियो के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो और वीडियो यहां से प्राप्त करें .. बिल्कुल फ्री में !!
अगर आप ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं तो आपको क्रिएटिविटी दिखाने के लिए मीडिया जैसे फोटो, वीडियो और म्यूजिक की जरूरत पड़ेगी। आप अगर आर्टिकल्स लिखना चाहते हैं तो आपको अपने लेख के मंतव्य अनुसार किसी न किसी थम्बनेल की जरूरत पड़ेगी। अगर आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको स्लाइड शो या इंट्रो बनाने के लिए भी फोटो या वीडियो की जरूरत पड़ेगी। अगर आप किसी के ब्लॉग, वेबसाइट से या किसी इमेज स्टोर से फोटो या वीडियो उपयोग कर लेते हैं और अगर वह कॉपीराइट मटेरियल हुआ तो आपको कॉपीराइट स्ट्राइक मिल सकती है।
अब सवाल यही है कि हम कहां से ऐसे फोटो वीडियो प्राप्त करें जो कॉपीराइट फ्री हों ? आपके इस सवाल के समाधान के लिए ही यह पोस्ट लिखा गया है। इसमें आपको दो ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताया गया है जिनसे आप कॉपीराइट फ्री वीडियो और फोटो प्राप्त कर सकते हैं। इन फोटो और वीडियो का उपयोग करने के लिए आपको किसी प्रकार के Attribution देने की जरूरत भी नहीं है। आप CC0 License के तहत बिना Attribution के इन वीडियो और फोटो को अपने ब्लॉग और वेबसाइट में उपयोग कर सकते हैं।
Attribution क्या होता है ??
किसी की सामग्री को आप बिना खरीदे उपयोग करें और कॉपीराइट स्ट्राइक भी न मिले, इसके लिए आपको Attribution अर्थात् उस व्यक्ति अथवा डिस्ट्रीव्यूटर के बारे में थोड़ी सी जानकारी देनी होती है कि आपको यह सामग्री कहां से मिली, उस सामग्री का वास्तविक मालिक कौन है ... आदि। Attribution देने से आपको कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं मिलती है। लेकिन केवल उन्हीं में जो 'Attribution दो और उपयोग करो', के तहत शेयर किए गए हों।
Attribution फ्री कैसे मिलेगी ??
इस पोस्ट में आपको ऐसी फोटो और वीडियो गैलरी के बारे में बताया गया जहां से आप किसी भी फोटो, वीडियो को अपने ब्लॉग, वेबसाइट अथवा वीडियो में उपयोग कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी प्रकार का Attribution देने की जरूरत भी नहीं होगी। यह सामग्री CC0 लाइसेंस अर्थात् "no copyright reserved" लाइसेंस के तहत शेयर की गई हैं।
कौन सी साइट Best हैं ??
हालांकि बहुत से वेबसाइट इंटरनेट पर CC0 लाइसेंस के तहत फ्री फोटो और वीडियो सेवा प्रदान करते हैं पर इनमें जो सबसे अच्छे मुझे लगे वो हैं — Pexels & Pixabay. इन दोनों साइट्स से आप आसानी से अपने पसंदीदा श्रेणी के फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप इन वेबसाइट्स से वीडियो और फोटो डाउनलोड करेंगे तो आपको स्वयमेव ही CC0 लाइसेंस दिखाया जाएगा। जिसे देखकर आप निश्चिंत हो सकते हैं कि उक्त फोटो एवं वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगी।
क्या है फायदा ??
अगर आप CC0 लाइसेंस के तहत कोई फोटो वीडियो उपयोग करते हैं तो आप निश्चिंत होकर वीडियो, ब्लॉग, वेबसाइट में इन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं और वह भी बिना किसी एट्रीव्यूशन के। अगर आपका ब्लॉग, चैनल मोनेटाइज है तो भी आपके मोनेटाइजेशन को कोई खतरा नहीं रहेगा।
आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी और ब्लॉगिंग के लिए सामग्री प्राप्ति का एक बेहतर एवं फ्री स्टोर भी पता चल गया होगा।
अब सवाल यही है कि हम कहां से ऐसे फोटो वीडियो प्राप्त करें जो कॉपीराइट फ्री हों ? आपके इस सवाल के समाधान के लिए ही यह पोस्ट लिखा गया है। इसमें आपको दो ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताया गया है जिनसे आप कॉपीराइट फ्री वीडियो और फोटो प्राप्त कर सकते हैं। इन फोटो और वीडियो का उपयोग करने के लिए आपको किसी प्रकार के Attribution देने की जरूरत भी नहीं है। आप CC0 License के तहत बिना Attribution के इन वीडियो और फोटो को अपने ब्लॉग और वेबसाइट में उपयोग कर सकते हैं।
Attribution क्या होता है ??
किसी की सामग्री को आप बिना खरीदे उपयोग करें और कॉपीराइट स्ट्राइक भी न मिले, इसके लिए आपको Attribution अर्थात् उस व्यक्ति अथवा डिस्ट्रीव्यूटर के बारे में थोड़ी सी जानकारी देनी होती है कि आपको यह सामग्री कहां से मिली, उस सामग्री का वास्तविक मालिक कौन है ... आदि। Attribution देने से आपको कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं मिलती है। लेकिन केवल उन्हीं में जो 'Attribution दो और उपयोग करो', के तहत शेयर किए गए हों।
Attribution फ्री कैसे मिलेगी ??
इस पोस्ट में आपको ऐसी फोटो और वीडियो गैलरी के बारे में बताया गया जहां से आप किसी भी फोटो, वीडियो को अपने ब्लॉग, वेबसाइट अथवा वीडियो में उपयोग कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी प्रकार का Attribution देने की जरूरत भी नहीं होगी। यह सामग्री CC0 लाइसेंस अर्थात् "no copyright reserved" लाइसेंस के तहत शेयर की गई हैं।
कौन सी साइट Best हैं ??
हालांकि बहुत से वेबसाइट इंटरनेट पर CC0 लाइसेंस के तहत फ्री फोटो और वीडियो सेवा प्रदान करते हैं पर इनमें जो सबसे अच्छे मुझे लगे वो हैं — Pexels & Pixabay. इन दोनों साइट्स से आप आसानी से अपने पसंदीदा श्रेणी के फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप इन वेबसाइट्स से वीडियो और फोटो डाउनलोड करेंगे तो आपको स्वयमेव ही CC0 लाइसेंस दिखाया जाएगा। जिसे देखकर आप निश्चिंत हो सकते हैं कि उक्त फोटो एवं वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगी।
क्या है फायदा ??
अगर आप CC0 लाइसेंस के तहत कोई फोटो वीडियो उपयोग करते हैं तो आप निश्चिंत होकर वीडियो, ब्लॉग, वेबसाइट में इन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं और वह भी बिना किसी एट्रीव्यूशन के। अगर आपका ब्लॉग, चैनल मोनेटाइज है तो भी आपके मोनेटाइजेशन को कोई खतरा नहीं रहेगा।
आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी और ब्लॉगिंग के लिए सामग्री प्राप्ति का एक बेहतर एवं फ्री स्टोर भी पता चल गया होगा।

0 Response to "Copyright Free Images, No Attribution Required"
Post a Comment